सिंगर सोनू निगम ने मोहम्मद रफी की 100वीं जयंती (24 दिसंबर) से पहले कहा है, "वह संगीत की दुनिया में मेरे लिए पिता समान हैं।" उन्होंने कहा, "रफी साहब बेजोड़ थे। वह कव्वाली, भजन, उदासी भरे, सुरों के उतार-चढ़ाव वाले, सेमी-क्लासिकल गीत गा सकते थे। एक गायक को ऐसा ही होना चाहिए। वह मेरे लिए प्रेरणास्रोत थे।"