मुंबई में म्यूज़िक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती के स्टूडियो से ₹40 लाख कैश चोरी के आरोप में ऑफिस बॉय आशीष सयाल को जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके घर से ₹36.91 लाख और चोरी के पैसों से खरीदे गए आईफोन और लैपटॉप बरामद किए। दरअसल, 4-फरवरी को प्रीतम के स्टूडियो से कैश से भरा बैग चोरी हुआ था।