सुज़ुकी मोटर के पूर्व सुज़ुकी ओसामु सुज़ुकी को व्यापार और उद्योग में योगदान के लिए मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है। उनके बेटे और मौजूदा सीईओ तोशीहिरो सुज़ुकी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से यह पुरस्कार ग्रहण किया। गौरतलब है, ओसामु सुज़ुकी ने 1980 के दशक में भारत में मारुति के साथ छोटे कार बाज़ार की नींव रखी थी।