दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने अपनी बाज़ू पर टैटू बनवाया है। उन्होंने सबसे ऊपर पंजाबी में 'शुभदीप सिंह सिद्धू' और नीचे मूसेवाला की जन्मतिथि व पिछले साल जन्मे दूसरे बेटे की जन्मतिथि लिखवाई है। 'सोनू टैटूज़' के इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर किए गए हैं जिनमें एक टैटू आर्टिस्ट उनकी बाज़ू पर टैटू बनाता दिखा।