सिंगर-रैपर राहुल फाज़िलपुरिया पर जानलेवा हमले से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में एक कार राहुल की थार का पीछा करती दिख रही है और कथित तौर पर इसी कार में बैठे बदमाशों ने उन पर फायरिंग की थी। गौरतलब है, राहुल पर दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला पर हमले जैसे पैटर्न में ही फायरिंग हुई है।