Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
सुधा मूर्ति ने शेयर किए बच्चों की परवरिश के टिप्स
short by Monika sharma / on Saturday, 24 May, 2025
लेखिका सुधा मूर्ति कहती हैं कि माता-पिता को अपने बच्चों पर अपनी आकांक्षाएं नहीं थोपनी चाहिए और उन्हें उनकी गति से बढ़ने देना चाहिए। वह कहती हैं कि माता-पिता अपने बच्चों को सादगी-कृतज्ञता सिखाएं और छोटी-छोटी चीज़ों की कीमत समझाएं। वह कहती हैं कि बच्चों को छोटी-छोटी ज़िम्मेदारियां देकर गलतियों से सीखने दें जिससे उनमें समस्याएं सुलझाने की क्षमता आए।