Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
सोना अब ₹1 लाख/10 ग्राम से मात्र ₹700 कम, चांदी भी ₹1 लाख के पार
short by / on Monday, 26 May, 2025
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को 99.9% शुद्धता वाले सोने का दाम ₹500 बढ़कर ₹99,300/10 ग्राम पर पहुंच गया जबकि चांदी का दाम ₹1,170 बढ़कर ₹1,00,370/किलोग्राम हो गया। पिछले एक हफ्ते में प्रति 10 ग्राम सोने के दाम ₹2760 बढ़ चुके हैं। वहीं, स्पॉट गोल्ड का दाम $24.83/औंस गिरकर $3,332.59/औंस पर आ गया है।
read more at PTI