Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
सोनी इंडिया को मिले अगले 8 वर्षों के लिए क्रिकेट एशिया कप के प्रसारण के अधिकार
short by प्रियंका वर्मा / on Friday, 22 November, 2024
बीसीसीआई सचिव व एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) अध्यक्ष जय शाह ने बताया है कि सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) ने 2024-31 तक सभी एसीसी टूर्नामेंटों के लिए विशेष मीडिया अधिकार हासिल कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि इस डील का मूल्य पिछली डील से 70% अधिक है। गौरतलब है कि टूर्नामेंट के लिए सोनी बोली लगाने वाली अकेली कंपनी थी।