मनीकंट्रोल के मुताबिक, बीते एक सप्ताह में 24 कैरेट सोने का भाव ₹3,330/10 ग्राम और 22 कैरेट का ₹3,050/10 ग्राम सस्ता हुआ है। दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव ₹97,570/10 ग्राम है और 22 कैरेट का ₹89,450/10 ग्राम है जबकि चेन्नई, मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट की कीमत ₹97,420/10 ग्राम व 22 कैरेट की कीमत ₹89,300/10 ग्राम है।