सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट में 2 यात्रियों ने कुछ कॉकरोच दिखने की शिकायत की। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, "हमारे केबिन क्रू ने यात्रियों की सीट बदल दी।" एयरलाइन ने मामले में माफी मांगते हुए कहा कि वह मामले की जांच करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटना ना हो।