स्पेन में तकनीकी गड़बड़ी के चलते देश के सभी प्रमुख मोबाइल नेटवर्क अचानक ठप हो गए हैं। कॉल, मेसेज और इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बंद हो गई हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि इमरजेंसी नंबर '112' भी बंद हो गया जिसके बाद कई क्षेत्रों में वैकल्पिक नंबर जारी करने पड़े। बकौल रिपोर्ट्स, दिक्कत नेटवर्क अपग्रेड के चलते आई है।