मकानों के निर्माण में देरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चंडीगढ़, मोहाली और कोलकाता में बिल्डर्स व बैंकों के बीच कथित सांठगांठ की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने सीबीआई को एसआईटी भी गठित करने को कहा है। कोर्ट ने हरियाणा और यूपी के डीजीपी को कहा कि वह सीबीआई को पुलिसकर्मी उपलब्ध कराए।