स्पेसX ने रविवार (11 अगस्त) को अंतिम मिनट के दौरान 23 स्टारलिंक ब्रॉडबैंड उपग्रहों के प्रक्षेपण को रद्द कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने तुरंत निरस्त करने का कोई कारण नहीं बताया लेकिन 'X' के माध्यम से कहा है कि 'फाल्कन 9' रॉकेट अच्छी स्थिति में है और 12 अगस्त को एक और लॉन्च का प्रयास किया जाएगा।