यूके में नैशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) ने कैंसर के इलाज के लिए एक नया 'सुपर-जैब' पेश किया है जो सिर्फ 5 मिनट में दिया जा सकता है। यह इम्यूनोथेरेपी दवा 'निवोलुमैब' का इंजेक्टेबल वर्ज़न है जिसे यूके के दवा नियामक से मंज़ूरी मिल गई है। इससे त्वचा, मूत्राशय और एसोफैगस कैंसर सहित 15 तरह के कैंसर का इलाज हो सकेगा।