मुंबई पुलिस को सोमवार को ऐक्टर सैफ अली खान के घर से शरीफुल (हमलावर) के 19 फिंगरप्रिंट्स मिले जिन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है। बकौल पुलिस, फिंगरप्रिंट्स घर के बाथरूम की खिड़की, डक्ट शाफ्ट, बालकनी और सीढ़ियों से मिले हैं। पुलिस ने आरोपी के साथ सैफ के घर पर क्राइम सीन को भी रीक्रिएट किया।