बेंगलुरु के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की 30 साल की उम्र से पहले नेटवर्थ ₹1 करोड़ पहुंच गई है। इंजीनियर ने कहा, "2018 में ₹15,000/माह कमाता था...2021 में ₹12 लाख/वर्ष वाली नौकरी चुनी...2022 में 13 जॉब ऑफर्स में से ₹32 लाख/वर्ष वाली नौकरी जॉइन की।" बकौल इंजीनियर, इस दौरान एफडी/म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने से उसकी नेटवर्थ ₹1 करोड़ पहुंच गई।