भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पंजीकरण अनिवार्यताएं पूरी करने में विफल रहने पर 39 शेयर ब्रोकर और 7-जिंस ब्रोकर का पंजीकरण रद्द किया है। सेबी ने उन 22 'डिपॉज़िटरी' प्रतिभागियों का भी पंजीकरण रद्द किया जो अब किसी भी 'डिपॉज़िटरी' से संबद्ध नहीं हैं। इन शेयर और जिंस ब्रोकर को कुछ शर्तों के तहत पंजीकरण दिया गया था।