Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
सेबी ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को ₹2.1 करोड़ भुगतान करने का भेजा नोटिस
short by रघुवर झा / on Monday, 19 May, 2025
सेबी ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को गीतांजलि जेम्स लिमिटेड के शेयरों में भेदिया कारोबार नियमों के उल्लंघन के मामले में ₹2.1 करोड़ का भुगतान करने के लिए नोटिस भेजा है। सेबी ने कहा कि बकाया राशि का भुगतान नहीं करने की स्थिति में वह उसकी चल-अचल संपत्तियों को कुर्क करके और बेचकर राशि वसूल करेगा।
read more at भाषा