Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
सिबिल स्कोर शानदार होने पर ये 5 सरकारी बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ते होम लोन
short by रुखसार अंजुम / on Wednesday, 2 July, 2025
800 या उससे अधिक सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को 5-सरकारी बैंक सबसे कम ब्याज दर पर लोन दे रहे हैं। इनमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र 7.35% की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन दे रहे हैं। केनरा बैंक 7.40% और एसबीआई 7.50% की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन दे रहे हैं।