Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
सोमवार को फोकस में रहेंगे ये स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
short by Aakanksha / on Sunday, 15 June, 2025
शेयर बाज़ार में सोमवार को तिमाही नतीजे, FDA निरीक्षण, डिविडेंड और अधिग्रहण जैसे बिज़नेस अपडेट्स के चलते 10 स्टॉक्स निवेशकों की नज़र में रहेंगे। इनमें स्पाइसजेट, सन फार्मा, नाज़ारा टेक्नोलॉजीज़, इन्फोसिस, आईटीसी, एनटीपीसी, वेदांता, बजाज फाइनेंस, सिंजेन इंटरनैशनल और बिड़ला कॉर्पोरेशन शामिल हैं। बजाज फाइनेंस सोमवार से एक्स-बोनस और एक्स-स्टॉक स्प्लिट के रूप में ट्रेडिंग शुरू करेगा।