Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
सिर्फ ODI खेलने के बावजूद विराट व रोहित का ग्रेड A+ कॉन्ट्रैक्ट जारी रहेगा
short by प्रियंका तिवारी / on Wednesday, 14 May, 2025
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया है कि भारतीय क्रिकेटर्स रोहित शर्मा और विराट कोहली के अब सिर्फ वनडे इंटरनैशनल (ओडीआई) खेलने के बावजूद दोनों खिलाड़ियों का ग्रेड A+ का कॉन्ट्रेक्ट जारी रहेगा। सैकिया ने कहा, "दोनों खिलाड़ियों का ग्रेड A+ कॉन्ट्रेक्ट जारी रहेगा, भले ही दोनों ने टी-20 और टेस्ट मैचों से संन्यास की घोषणा कर दी हो।"