Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
सूर्यकुमार ने बावुमा का रिकॉर्ड तोड़ा, लगातार 14 पारियों में बनाया 25+ का स्कोर
short by मनीष झा / on Monday, 26 May, 2025
एमआई के बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल-2025 में लगातार 14 पारियों में 25+ रन की पारी खेली है जिसके साथ ही वह टी-20 में सर्वाधिक बार लगातार 25+ स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। सूर्यकुमार ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है जिन्होंने लगातार 13 बार 25+ रन की पारी खेली थी।