मुंबई को स्वच्छ बनाने के लिए बीएमसी की पिंक आर्मी ने 5 से 28 मई 2025 तक सेकंड स्वीपिंग अभियान चलाया। इस दौरान 9,600 महिला कर्मियों ने 150 टन डेब्रिज, 180 टन सॉलिड वेस्ट और 360 टन से ज्यादा कचरा हटाया। यह पहल न केवल सफाई में मददगार रही, बल्कि महिलाओं की भागीदारी भी दर्शाती है।