ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने उनके पति फहाद अहमद को 'छपरी' और 'रेहड़़ी-पटरी वाला' कहने पर एक ट्रोल को जवाब दिया है। उन्होंने X पर लिखा, "खुद को गौरवशाली हिंदू और अंबेडकरवादी कहने वाले इस मूर्ख को...नहीं पता कि 'छपरी' जातिसूचक गाली है...अपमानजनक शब्द, जिसका इस्तेमाल उस समुदाय के लिए किया जाता है जो 'छप्पर' या फूस की झोपड़ियां बनाते हैं।"