अभिनेत्री सुष्मिता सेन के पूर्व-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने एक ट्रोल को जवाब दिया है जिसने कहा था, "तुम फ्रेंड ज़ोन कर दिए गए हो...इससे बाहर आओ और शैडो में रहने के बजाय...अपनी ज़िम्मेदारी खुद लो।" रोहमन ने कहा, "किसी बड़ी शख्सियत संग जुड़ने से मैं फीका नहीं पड़ जाता...इससे पता चलता है कि मुझे कैसे लोगों का साथ पसंद है।"