Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
सुज़लॉन एनर्जी का शेयर 2.5% लुढ़का, कंपनी आज जारी करेगी मार्च तिमाही के नतीजे
short by Aakanksha / on Thursday, 29 May, 2025
सुज़लॉन एनर्जी गुरुवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेगी। नतीजे आने से पहले गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान सुबह 10:40 बजे कंपनी के शेयर 2.28% टूटकर ₹64.81 के भाव पर कारोबार कर रहे थे। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले 4 दिनों में इस शेयर में 8% की तेज़ी देखी गई थी।