शंघाई (चीन) स्थित स्टार्टअप 'सिनी एआई' ने सऊदी अरब के अल-अहसा में दुनिया का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित क्लिनिक शुरू किया है। इस क्लिनिक में 'डॉक्टर हुआ' नाम का वर्चुअल एआई डॉक्टर मरीजों से लक्षण पूछकर उनके लिए इलाज की योजना तैयार करता है। यह एआई डॉक्टर फिलहाल श्वसन तंत्र से जुड़ी करीब 30 बीमारियों का इलाज कर सकता है।