कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान कहा है, "जब चीन में कोई युवा शर्ट खरीदे तो उसके पीछे लिखा हो 'मेड इन फरीदाबाद', यह सपना हमें पूरा करना है।" राहुल ने आगे कहा, "21वीं सदी की दुनिया में हिंदुस्तान को चीन के साथ मुकाबला करना ही होगा और यह मुकाबला जीतना ही होगा।"