भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच दिल्ली के एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने X पर कहा है, "आपकी (पाकिस्तान) छवि बन गई है...चोर-चंडाल तुम्हारे यहां सबसे ज़्यादा...और तुम कहते हो कि हम मुसलमान हैं।" उन्होंने कहा, "दुनिया में सबसे ज़्यादा पॉर्न देखने वाले देश में तुम हो, शर्म आती है तुम्हें?...औरतें नचवाई जाती हैं और तुम्हारे फौजी अफसर उसे देखते हैं।"