वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, भारत अब दुनिया के सबसे समानता वाले देशों में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। वर्ल्ड बैंक द्वारा जारी किए गए गिनि इंडेक्स में भारत को 25.5 का स्कोर मिला है जो अमेरिका (41.8) और चीन (35.7) जैसे देशों व जी20 और जी7 देशों से बेहतर है। भारत से पहले स्लोवाक रिपब्लिक, स्लोवेनिया, और बेलारूस हैं।