अलबामा (अमेरिका) में बेका ब्रायंट नामक महिला ने 2024 में समय से 115 दिन पहले एकसाथ 4 बच्चों (दो लड़कियां व दो लड़कों) को जन्म दिया जो अब एक साल के हो गए हैं। दंपति व बच्चों को हाल ही में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब दिया गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के टेपर परिवार के नाम था।