वैज्ञानिकों के एक समूह ने चिली के तट के पास समुद्री जीवों की 100 से अधिक नई प्रजातियों की खोज की है। इसके तहत समुद्र की गहराई में मूंगे, स्क्वॉट लॉबस्टर समेत कई प्रजातियों की पहचान की गई है। इनमें एक तरह से 'चलने वाली मछली' की भी खोज की गई है जिसकी तस्वीर सामने आई है।