भारतीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) स्टार्टअप सर्वम एआई ने 'सर्वम संवाद' नाम से एक नया प्लैटफॉर्म लॉन्च किया है। यह टूल व्यवसायों को 11 भारतीय भाषाओं में एआई एजेंट बनाने, परीक्षण करने और बातचीत करने की सुविधा देता है। 'सर्वम संवाद' को खासतौर पर जटिल वाक्य, अल्फान्यूमेरिक शब्द और सही नामों को पहचानने और समझने के लिए तैयार किया गया है।