यूपी के सरकारी स्कूलों में समर कैंप आयोजित कराए जाने को लेकर शिक्षक संगठनों द्वारा विरोध जताए जाने के बाद समग्र शिक्षा माध्यमिक के अपर राज्य परियोजना निदेशक विष्णुकांत पांडेय ने कैंप में शिक्षकों की ड्यूटी की अनिवार्यता खत्म कर दी है। हालांकि, आने वाले शिक्षकों को नियमानुसार उपार्जित अवकाश दिया जाएगा। 21 मई से 10 जून तक कैंप रहेगा।