सिविल सेवा परीक्षा 2024 में कुल 1009 अभ्यर्थियों की अनुशंसा की गई है और 230 अभ्यर्थी रिज़र्व लिस्ट में रखे गए हैं। केंद्र सरकार ने बताया है कि इस बार 180 आईएएस, 55 आईएफएस, 147 आईपीएस, सेंट्रल सर्विसेज़ ग्रुप 'ए' के लिए 605 और ग्रुप 'बी' सर्विसेज़ के लिए 142 वैकेंसी खाली हैं। इनमें 50 पीडब्ल्यूबीडी वैकेंसी भी शामिल हैं।