भारत के दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने शुक्रवार को करोड़ों मोबाइल यूज़र्स के लिए अपने नंबर को प्रीपेड से पोस्टपेड और पोस्टपेड से प्रीपेड में बदलने के नियम को आसान बना दिया है। अब 90 दिन नहीं बल्कि महज़ 30 दिन में यूज़र्स नंबर को स्विच कर सकेंगे। यूज़र्स को अब ओटीपी बेस्ड केवाईसी के ज़रिए नंबर स्विच करना होगा।