आरबीआई ने शुक्रवार को सरकार को अबतक का सर्वाधिक (₹2.69 लाख करोड़) डिविडेंड देने का एलान किया। एसबीआई के अनुसार, इस डिविडेंड में आरबीआई की तरफ से डॉलर की बिक्री, विदेशी मुद्रा पर ज़्यादा रिटर्न और ब्याज पर अच्छी आय शामिल हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस डिविडेंड से सरकार का फिस्कल डेफिसिट 20-30 बेसिस पॉइंट कम हो सकता है।