एप्पल, फेसबुक समेत कई कंपनियों के 16 बिलियन पासवर्ड व लॉगइन क्रेडेंशियल लीक होने के बाद सरकार की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सर्ट-इन) ने एडवाइज़री जारी की है। सर्ट-इन ने कहा, "लोग तुरंत अपने पासवर्ड बदलें, मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल करें, इन्फोस्टीलर मैलवेयर डिटेक्ट करने के लिए एंटी-वायरल स्कैन्स रन करें और ऑपरेटिंग सिस्टम्स, ब्राउज़र्स व ऐप्स को अपडेटेड रखें।"