Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
सरकार ने बताया- इस साल UPI के ज़रिए कितने ट्रांज़ैक्शन हुए और कितने रुपए हुए ट्रांसफर
short by चंद्रमणि झा / on Saturday, 14 December, 2024
वित्त मंत्रालय ने अपने आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट करते हुए डिजिटल पेमेंट की क्रांति को लेकर यूपीआई से जुड़ा डेटा शेयर किया है। मंत्रालय ने बताया है कि इस साल जनवरी-नवंबर के बीच यूपीआई के ज़रिए 15,547 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए और ₹223 लाख करोड़ ट्रांसफर हुए। गौरतलब है, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने 2016 में यूपीआई लॉन्च किया था।