एफएसएसएआई के मुताबिक, एक समोसे में 17 ग्राम, कचौरी में 10 ग्राम, वड़ा पाव में 9.5 ग्राम फैट, 4 स्लाइस पिज़्ज़ा में 40 ग्राम फैट होता है। 117 ग्राम फ्रेंच फ्राइज़ में 17 ग्राम जबकि 247 ग्राम के बर्गर में 31 ग्राम फैट होता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एक व्यक्ति को प्रतिदिन केवल 27-30 ग्राम फैट लेना चाहिए।