केंद्र सरकार ने लखनऊ से चलने वाले 74 लाख सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूब चैनल '4PM' को ब्लॉक कर दिया है। '4PM' के एडिटर-इन-चीफ संजय शर्मा के अनुसार, राष्ट्रीय सुरक्षा का बहाना बनाकर लोकतंत्र की एक मज़बूत आवाज़ को कुचलने की कोशिश की गई है। दरअसल, चैनल पर पहलगाम हमले को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए वीडियो शेयर किए गए थे।