Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
सर्वाधिक मोबाइल स्पीड के मामले में दुनिया के शीर्ष 10 देश कौनसे हैं?
short by शुभम गुप्ता / on Thursday, 18 May, 2023
ऊकला की अप्रैल के लिए जारी की गई ग्लोबल स्पीड टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर 189.98 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड के साथ मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में कतर पहले स्थान पर है। कतर के बाद यूएई, मकाउ (एसएआर), कुवैत, नॉर्वे, डेनमार्क, बहरीन, दक्षिण कोरिया, चीन का स्थान है। भारत का इस सूची में 60वां स्थान है।