अभिनेता सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा का ऐक्सिडेंट हो गया है। श्वेता ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर लिखा, "टूटी हुईं हड्डियां...चोटों के निशान...और बिस्तर पर अंतहीन घंटे बिताना...यह मेरी टू-डू लिस्ट में नहीं था।" एक तस्वीर में हॉस्पिटल के बेड पर लेटी श्वेता के पैर पर प्लास्टर लगा दिखाई दिया और उनके होंठ पर पट्टियां लगी दिखीं।