अभिनेता सलमान खान ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सीज़न-3 में बताया है कि 2003 की सुपरहिट फिल्म 'तेरे नाम' में उनका हेयरस्टाइल पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से प्रेरित था। उन्होंने कहा, "...उस समय (ऐक्टर) राहुल रॉय का भी यही हेयरस्टाइल था...मुझे लगा छोटे शहरों के हीरो के...हमेशा लंबे बाल होते हैं...वहां से ये आया था।"