गीतकार जावेद अख्तर ने मंगलवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह सवाल पूछा ही नहीं जाना चाहिए कि क्या हमें पाकिस्तानी कलाकारों को यहां काम करने की इजाज़त देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह मुमकिन भी नहीं है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में जो हुआ उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच कोई दोस्ताना माहौल नहीं है।