पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के मुताबिक, एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए 'गेम-चेंजर' साबित हो सकते हैं। सहवाग ने कहा, "वरुण अपनी मिस्ट्री गेंदबाज़ी के साथ चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 फॉर्मैट में भी बहुत प्रभावी रहे थे।" गौरतलब है, एशिया कप का आयोजन यूएई में 9 सितंबर से होगा।