Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
साज़िशों के बावजूद हम उप-चुनाव जीते क्योंकि लोग हमारे साथ हैं: ऋतुजा लटके की जीत पर उद्धव
short by अनिल कुमार / on Sunday, 6 November, 2022
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर हुए उप-चुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके की जीत पर प्रतिक्रिया दी है। ठाकरे ने कहा, "हमारे खिलाफ साज़िशों के बावजूद हम उप-चुनाव जीते हैं...और यह हमारी जीत की शुरुआत है।" बकौल ठाकरे, यह जीत दिखाता है कि लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं।
read more at भाषा