Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
साढ़े 4 साल से नहीं हुए दंगे, फसाद करने पर 7 पीढ़ियां करेंगी भरपाई: यूपी के सीएम
short by तान्या झा / on Sunday, 17 October, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि पिछले साढ़े 4 सालों में यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, "दंगाइयों को पता है कि अगर फसाद किया तो उनकी 7 पीढ़ियों को भरपाई करनी पड़ेगी।" बकौल योगी, पहले की सरकारें दंगाइयों को आश्रय देती थीं और आए दिन कर्फ्यू लग जाता था।