सिंगर और अभिनेत्री सोफी चौधरी ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया जिस पर एक यूज़र ने लिखा, "भारत में रहकर यह ऐक्सेंट क्यों?" इस पर सोफी ने यूज़र से कहा, "इंग्लैंड में पली-बढ़ी और पेरिस में पढ़ाई की तो मेरा क्या ऐक्सेंट होना चाहिए?" सोफी के जवाब पर एक यूज़र ने लिखा, "ऐसे सवालों को छोड़िए मैम।"