Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
सिंगल चार्ज पर 647 किमी चलने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार है टेस्ला Model S वैरिएंट
short by रौनक राज / on Tuesday, 16 June, 2020
टेस्ला ने बताया है कि उसकी Model S लॉन्ग रेंज प्लस कार एक बार चार्ज करने पर 647 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक कार बन गई है। गौरतलब है कि टेस्ला Model S को पहली बार 2012 में पेश किया गया था और यह एक चार्ज पर 426 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती थी।
read more at tesla